फाइनेंस एजेंट की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 1.37 लाख की लूट

जबलपुर में फाइनेंस कंपनी के एजेंट पर बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर हमला किया और 1.37 लाख रुपए, टैबलेट व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जबलपुर जिले के भेड़ाघाट थाना क्षेत्रांतर्गत बहदन–सिलुआ मार्ग पर एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 1 लाख 37 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
भेड़ाघाट पुलिस के अनुसार, दमोह तेंदूखेड़ा निवासी 20 वर्षीय विष्णु पाल संजीवनी नगर में किराए के मकान में रहता है। वह एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है और महिलाओं को दिए गए समूह लोन की वसूली का कार्य करता है।
बुधवार सुबह युवक बाइक से भेड़ाघाट के बहदन ग्राम से 25 हजार 508 रुपए, सिलुआ से 39 हजार 402 रुपए, जमुनिया से 13 हजार 920 रुपए और अन्य मिलाकर कुल 1 लाख 37 हजार 641 रुपए का कलेक्शन कर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह बहदन–सिलुआ मार्ग पर पहुंचा, तभी एक युवक ने हाथ देकर उसे रोकने का इशारा किया और अपनी मां की किस्त ले जाने की बात कही।
एजेंट के मोटरसाइकिल रोकने पर युवक ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया, जिससे उसकी आंखों में जलन होने लगी। इसी दौरान आरोपी का दूसरा साथी भी पहुंच गया और दोनों ने मिलकर एजेंट से मारपीट करते हुए बाइक की चाबी निकाल ली और बैग में रखी नगदी, टैबलेट व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। युवक पास ही एक खेत में गया और चेहरा धोने के बाद थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।