How dare you, sir?? @GVLNRAO
And to all film people in his ranks.. here’s what he thinks of you. #shame https://t.co/6C8v6hZa23
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 22, 2017
सुपरस्टार विजय की तमिल फिल्म ‘मेर्सल’ के कुछ सीन को लेकर राजनीति गर्म होने लगी है। फिल्म में जीएसटी और नोटबंदी पर फिल्माए गए सीन पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। जिसके बाद राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा। तो तमिल सुपरस्टार कमल हासन ने भी ‘मेर्सल’ विवाद पर अपनी बात रखी है।
ये भी पढ़े: राहुल गांधी ने वसुंधरा राजे पर फिर किया तंज, कहा- हम 21वीं सदी में हैं, यह 2017 है, 1817 नहीं
कमल हासन ने इस विवाद पर कहा कि मेर्सल पहले से सर्टिफाइड है। इसे री-सेंसर मत करें। किसी भी तरह की आलोचना तर्कसम्मत होनी चाहिए। आलोचकों को चुप नहीं कराया जाना चाहिए। भारत तभी चमकेगा जब उसे बोलने का मौका मिलेगा।
Mersal was certified. Dont re-censor it . Counter criticism with logical response. Dont silence critics. India will shine when it speaks.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) October 20, 2017