जब फरहान ने BJP प्रवक्ता को दिखाया आईना, बोले-सर आपकी हिम्मत कैसे हुई?

बॉलीवुड के तेज तर्रार निर्माता-निर्देशक-एक्टर-सिंगर फरहान अख्तर ने ‘मेर्सल’ विवाद पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव को आड़े हाथों लिया है।

फरहान अख्तर ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव को उस बात पर आड़े हाथों लिया, जिसमें उन्होंने एक टेलीविजन चैनल पर कथित तौर पर कहा था कि हमारे फिल्म स्टार्स को बहुत कम जानकारी होती है। उनकी जनरल नॉलेक कमजोर होती है। वो ‘मेर्सल’ फिल्म के डायलॉग्स पर चल रहे विवाद के संदर्भ में बोल रहे थे। आगे जानें, फरहान ने किस तरह से लिया उन्हें आड़े हाथों…

फरहान अख्तर ने टाइम्स नाउ चैनल के उस ट्वीट को कोट करते हुए जीवीएल नरसिम्हा राव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने लिखा, -‘आपकी हिम्मत कैसे हुई, सर? जीवीएल नरसिम्हा राव और उनकी तरह के फिल्मी इंडस्ट्री के लोग, आपके बारे में ये लोग यही सोचते हैं। #Shame’ आगे जानें, क्या है ‘

सुपरस्टार विजय की तमिल फिल्म ‘मेर्सल’ के कुछ सीन को लेकर राजनीति गर्म होने लगी है। फिल्म में जीएसटी और नोटबंदी पर फिल्माए गए सीन पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। जिसके बाद राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा। तो तमिल सुपरस्टार कमल हासन ने भी ‘मेर्सल’ विवाद पर अपनी बात रखी है।

ये भी पढ़े: राहुल गांधी ने वसुंधरा राजे पर फिर किया तंज, कहा- हम 21वीं सदी में हैं, यह 2017 है, 1817 नहीं

कमल हासन ने इस विवाद पर कहा कि मेर्सल पहले से सर्टिफाइड है। इसे री-सेंसर मत करें। किसी भी तरह की आलोचना तर्कसम्मत होनी चाहिए। आलोचकों को चुप नहीं कराया जाना चाहिए। भारत तभी चमकेगा जब उसे बोलने का मौका मिलेगा। 

Back to top button