फतेहपुर : शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज पड़ा भारी, डीएम-एसपी हटे

लखनऊ। यूपी के फतेहपुर में शिक्षामित्रों पर हुआ लाठीचार्ज डीएम-एसपी पर भारी पड़ गया। डीएम पुष्पा सिंह, एसपी अनीस अंसारी को हटा दिया गया है। कार्रवाई की जद में सीडीओ भवानी सिंह खगरौत भी आ गए हैं।
प्रशासननिक कमजोरी बनी वजह
बताया जा रहा है कि शासन ने शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज को प्रशासननिक कमजोरी मानते हुए यह कार्रवाई की है। इस बाबत खुद माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल का बयान आ चुका है कि शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज करना गलत था। इसी कारण अफसरों का तबादला किया गया है।
इसलिए नपे सीडीओ
वहीं सीडीओ पर कार्रवाई की वजह पंचायत चुनाव को बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव के आरक्षण में फेरबदल को लेकर सीडीओ सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं की आंख की किरकिरी बन गए थे।





