फंस गये सलमान रेप पीड़ित की चाल बताने वाले बयान पर
एजेंसी/ सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान के प्रमोशन को लकेर काफी व्यस्त हैं। हर जगह फिल्म के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा विवादित बयान दिया है जिसने बवाल मचा दिया है।सुल्तान फिल्म में शूटिंग के अनुभव से जुड़े एक सवाल पर सलमान ने कहा था कि उनकी शारीरिक हालत ऐसी थी कि वह खुद को रेप पीड़ित महिला जैसा समझ रहे थे। सलमान के इस बयान के बाद उनकी चारों तरफ आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर इस बयान की खिंचाई के बाद महिला आयोग ने इस पर उन्हें सफाई देने के लिए कहा है।मीडिया से बात करने के दौरान सलमान, सुल्तान के सेट पर रिंग में रेसलिंग को लेकर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वो 6-6 घंटे लगातार शूटिंग करते थे। उन्हें रेसलिंग के सीन में काफी बार लिफ्टिंग करनी पड़ती थी। उन्हें 120 किलो वजन के एक आदमी को 10 बार 10 तरह से उठाना पड़ता था। ऐसा करने के बाद उनका शरीर बुरी तरह से टूट जाता था और वो जमीन पर गिर जाते थे। उस समय वो अपने आप को ‘रेप्ड वुमेन’ की तरह समझने लगते थे। वो सही से चल नहीं पाते थे और न ही कुछ खा पाते थे।सलमान के इस ‘रेप्ड वुमेन’ के बयान ने बवाल मचा रखा है। सोशल मीडिया पर उनका ये बयान वायरल हो गया है जिस पर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि सलमान को आजकल जल्दी गुस्सा आ जाता है। वो कुछ भी बोलने से पहले सोचते नहीं हैं लेकिन सलमान आपको ये बयान देने से पहले थोड़ा सा सोचना चाहिए था। कुछ दिनों पहले ही सलमान के गुस्से के चलते अरिजीत सिंह को सुल्तान के एक गाने से अपना हाथ धोना पड़ा था। सुल्तान फिल्म से सलमान को बहुत उम्मीदें हैं लेकिन कहीं ये बयान उनकी मेहनत पर पानी न फेर दे।इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला आयोग ने कहा है कि सलमान खान एक सप्ताह के अंदर यह स्पष्ट करें कि उन्होंने यह बात किस कंसर्न में कही है। इस बयान पर विवाद मचने के बाद सलमान खान की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।