गाजियाबाद पुलिस प्रेमी युगल के मर्डर मिस्ट्री में तीसरे दिन भी उलझी रही। पुलिस के मुताबिक, युवक-युवती के संपर्क में रहने वाले एक व्यक्ति ने ही हत्या की है। अभी तक पुलिस युवक के संपर्क में रहने वाली महिला व अन्य लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही थी। अब पुलिस ने युवती के संपर्क में रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है आरोपी को पता चल चुका है। साक्ष्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने तीन दिन में युवक के संपर्क में रहने वाली महिलाएं व अन्य युवकों को उठाकर पूछताछ की। बुधवार को पुलिस ने युवती के संपर्क में रहने वाले कुछ लोगों को उठाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक के संपर्क में रहने वाले लोगों से ही पूछताछ की गई थी। अब युवती के संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ में कुछ क्लू हाथ लगे हैं।
वहीं युवक के पिता ने बताया है कि सोमवार सुबह हत्या से एक घंटे पहले कुछ लोग अन्नू के पास कार में आए थे। उसे कॉल करके बुलाया गया। मृतक युवक के पिता ने बताया कि जो कॉल थी वह किसी महिला के द्वारा की गई थी, लेकिन कार में केवल युवक मौजूद थे। लौटने के बाद वह काफी परेशान था। हो सकता है उसे मंदिर जाने से पहले धमकी दी गई हो, क्योंकि घर लौटने के दौरान वह बहुत टेंशन में था। उसके बाद वह मंदिर गया था।
मृतक युवती के पिता प्रमोद कुमार ने कहा कि पुलिस सही लोगों को नहीं पकड़ रही है। यदि जिन लोगों के बारे में मृतक युवक के पिता ने बताया है। उनको पुलिस हल्के में ले रही है। जबकि मुख्य आरोपी का पता वहीं से चलेगा। पुलिस कुछ तथ्यों के लिए गुमराह भी कर रही है, जिससे वह हम लोगों को उलझाए रखे।
इसके अलावा पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से हत्यारे ने मेरी बेटी को दर्दनाक मौत दी है। उससे कहीं ज्यादा दर्दनाक मौत उसे दी जाए। तभी मन को तसल्ली मिलेगी। आपको बता दें कि सोमवार सुबह साईं उपवन स्थित साईं मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका अन्नू और प्रीति की गोली बरसाकर हत्या कर दी गई थी।