प्रमुख एयरलाइन विस्तारा ने पेश किया नया प्लान, ग्राहकों को मिलेंगी कई तरह की छूट

प्रमुख एयरलाइन विस्तारा ने कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए कई तरह की छूटों और लाभों का पिटारा खोल दिया है। कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। इसके तहत कॉरपोरेट ग्राहक पांच किलो ज्यादा बैगेज मुफ्त ले जा सकेंगे। उनकी पसंदीदा सीट भी उन्हें मुफ्त में मिलेगी। उन्हें चेक-इन, बोर्डिंग और बैगेज-हैंडलिंग में प्राथमिकता मिलेगी। ये सभी लाभ विस्तारा कॉरपोरेट फ्लायर प्रोग्राम के तहत मिलेंगे। विस्तारा टाटा संस और सिंगापुर इंटरनेशनल एयरलाइंस का उद्यम है।प्रमुख एयरलाइन विस्तारा ने पेश किया नया प्लान, ग्राहकों को मिलेंगी कई तरह की छूट

इसके साथ ही ग्राहक ‘कैरी ऑन प्लस’ का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके तहत बड़े कैबिन के लिए 12 किलोग्राम तक का बैगेज लेकर जाया जा सकता है। कंपनी ने यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जो कॉरपोरेट कस्टमर्स इकोनॉमी क्लास में सफर कर रहे हैं, वे एक्जिट रो की फ्री सलेक्शन कर सकते हैं।

इसके अलावा विस्तारा के जो टॉप 100 कॉरपोरेट क्लाइंट इकोनॉमी क्लास में सफर करेंगे उन्हें प्राथमिकता पर चेक इन सुविधा, बैगेज हैंडलिंग और एयरलाइन के सभी नेटवर्क्स पर बोर्डिंग पर दी जाएगी।

साथ ही कॉरपोरेट कस्टमर्स उस अतिरिक्त विकल्प का चयन कर सकते हैं जिसमें उन्हें उसी दिन जल्द फ्लाइट पकड़ने की सुविधा दी जाएगी। हालांकि यह उपलब्धता के आधार पर तय होगा जिसमें उन्हें उड़ान भरने के लिए डिपार्चर टाइम से 45 मिनट पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी मिमिक्री करते हुए अक्षय कुमार की आंखों में आये आंसू

कंपनी के चीफ स्ट्रैटेजी और कॉमर्शियल ऑफिसर संजीव कपूर ने कहा, “हम हर छोटी छोटी चीज पर ध्यान दे रहे हैं ताकि हमारे कॉरपोरेट क्लाइंट विस्तारा एयरलाइंस में आराम से सफर कर सकें।”

 
Back to top button