प्रधानमंत्री से मिले कॉमेडियन कपिल शर्मा, फिर ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए कही ये बड़ी बात…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया. इस दौरान फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियों ने पीएम से मुलाकात की. इनमें मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा भी शामिल थे. कॉमेडी किंग ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
कपिल शर्मा ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, आपसे मिलकर अच्छा लगा और देश और फिल्म इंडस्ट्री की प्रगति को लेकर आपसे हमें अच्छे विचार जानने को मिले. मैं यही कहना चाहूंगा कि आपके पास भी बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर है.”
टीवी की दुनिया के फेमस सितारे कपिल शर्मा की तरफ से जारी इस तस्वीर में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धारावाहिक के फेमस किरदार जेठालाल यानी दिलीप जोशी भी नजर आए. साथ ही फोटो फ्रेम में गीतकार प्रसून जोशी भी दिख रहे हैं.