प्रदोष व्रत के दिन इस विधि से करें महादेव की पूजा

शिव पुराण के अनुसार प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2025 Date) के शुभ अवसर पर भगवान शिव (Lord Shiv) और मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से साधक को जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही महादेव की कृपा से रुके हुए काम पूरे होते हैं। चलिए जानते हैं कब किया जाएगा प्रदोष व्रत।
हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2025) किया जाता है। प्रदोष व्रत के दिन देवों के देव महादेव और मां पार्वती की पूजा का विधान है। साथ ही पूजा करने के बाद श्रद्धा अनुसार मंदिर या गरीब लोगों में दान करने से धन लाभ के योग बनते हैं और प्रदोष व्रत करने से साधक को जीवन में सभी तरह के डर से छुटकारा मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं ज्येष्ठ माह के पहले प्रदोष व्रत की सही डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।
प्रदोष व्रत 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat 2025 Date and Shubh Muhurat)
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत- 24 मई को सुबह 07 बजकर 20 मिनट पर
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का समापन- 25 मई को दोपहर 03 बजकर 51 मिनट पर
पूजा करने का शुभ मुहूर्त- 24 मई (Pradosh Vrat 2025 Puja Time) को शाम 07 बजकर 20 मिनट से 09 बजकर 13 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 04 मिनट से 04 बजकर 45 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 36 मिनट से 03 बजकर 30 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 07 बजकर 09 मिनट से 07 बजकर 30 मिनट तक
निशिता मुहूर्त – रात 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 38 मिनट तक
प्रदोष व्रत पूजा विधि (Pradosh Vrat Puja Vidhi)
प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें।
चौकी पर कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और मां पार्वती की मूर्ति को स्थापित करें।
भगवान शिव का अभिषेक करें।
बेलपत्र, धतूरा, भांग और फूलमाला अर्पित करें।
देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें।
व्रत कथा का पाठ करें।
खीर और फल का भोग लगाएं।
लोगों में प्रसाद बाटें।
प्रदोष व्रत के दिन करें इन चीजों का दान (Pradosh Vrat Daan)
अगर आप कुंडली में चंद्र कमजोर की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में प्रदोष व्रत के दिन चावल, दही और दूध का दान करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन इन चीजों का दान करने से चंद्र मजबूत होता है, जिससे साधक का जीवन खुशहाल होता है।