पेपर लीक पर राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 रद

राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद कर दिया है। कोर्ट की ओर से यह फैसला भर्ती में पेपर लीक गड़बड़ी के चलते लिया गया है। इसके अलावा कोर्ट के कल के आदेश के मुताबिक 2021 की भर्ती में शामिल रहे उम्मीदवार जो ओवरएज हो चुके हैं वे भी 2025 एसआई पदों की भर्ती में आवेदन कर सकेंगे।
राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से आज सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। कोर्ट की ओर से इस भर्ती की सुनवाई करते हुए एसआई भर्ती 2021 को रद करने का फैसला सुनाया गया है। उच्च न्यायालय ने यह फैसला परीक्षा में गड़बड़ियों एवं पेपर लीक के मामले के चलते लिया है।
जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने सुनाया फैसला
भर्ती रद्द करने का फैसला जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ द्वारा सुनाया गया है। कोर्ट ने यह निर्णय 14 अगस्त को सुनवाई पूरी होने के बाद सुरक्षित रखे गए फैसले में दिया है। इस भर्ती में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में पिछले वर्ष 13 अगस्त को याचिकाएं दाखिल की गई थीं, जिनमें पूरी प्रक्रिया को रद करने की मांग की गई थी।