पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर हुआ लखनऊ और कानपुर में हवन

लखनऊ। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन होता है। सोमवार को वो 93 साल के हो गए। कानपुर और राजधानी लखनऊ में सोमवार को उनकी अच्छी सेहत के लिए उनके प्रशंसकों ने हवन का आयोजन किया। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें ट्वीट के जरिए बधाई दी।
हवन का आयोजन करने वालों का कहना था कि वो यह हवन पूर्व प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कर रहे हैं। उनके अनुसार, ‘अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे प्रधानमंत्री थे जिनसे हर कोई प्यार करता है फिर चाहे वो विपक्षी पार्टियां ही क्यों न हों। उनके साथ लोगों का वैचारिक मतभेद हो सकता है लेकिन उनके लिए सभी के मन में सम्मान जरूर होता है।’
https://twitter.com/narendramodi/status/945116462930259968
भारतीय राजनीति के पितामह, करिश्माई नेता, ओजस्वी वक्ता, सुशासन के प्रतिक, सबसे शालीन, शांत, मृदुभाषी, परम आदरणीय भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/Oukw1r1bTY— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2017
अन्ना हजारे की सख्त चेतावनी, अंतिम आंदोलन में सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो त्याग दूंगा प्राण
सीएम योगी ने किया ट्वीट: वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके जन्मदिन पर अपने निजी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘भारतीय राजनीति के पितामह, करिश्माई नेता, ओजस्वी वक्ता, सुशासन के प्रतिक, सबसे शालीन, शांत, मृदुभाषी, परम आदरणीय भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं’|