महानंदा वन्यजीव अभ्यारण
इस सेंचुरी में आपको कई भारतीय और प्रवासी पक्षी देखने को मिल सकते हैं। जिनमें पि-टेल्ड डक, ब्राह्मानी डक, मल्लार्ड आदि देख सकते हैं। सर्दियों में ये पक्षी सेंट्रल एशिया और लद्दाख से आते हैं।
ओडलाबाडी
ओडलाबाडी मोंगपोंग से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां प्रमुख आकर्षण का केंद्र है ओडलाबाडी टी एस्टेट। इस छोटे से कस्बे में दो नदियां छेल और घिस बहती हैं। ओडलाबाडी इन दो नदियों के बीच में बसा हुआ है।
कलिज होरा
दोस्तों और परिवार के साथ स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेने के लिए ये बेहतरीन डेस्टिनेशन है। मोंगपोंग से ये 8.7 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।
कब और कैसे आएं
मोंगपोंग आने के लिए सबसे बेहतरीन समय अक्टूबर से अप्रैल तक का है। यहां ठंड के मौसम में आना सबसे अच्छा फैसला है। अगर आप फ्लाइट से आना चाहते हैं तो मोंगपोंग से नजदीकी हवाई अड्डा बगडोगरा है। इसके अलावा अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं को मोंगपोंग से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाई गुड़ी है।