तो इसलिए पूरा देश दीपिका और प्रियंका से ज्यादा सर्च कर रहा है इस दुल्हन को, ये है वो खास वजह

शादियों का सीजन शुरू होते ही दुल्हा दूल्हन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की वीडियो वायरल होना शुरू हो जाती है. इस साल की जो सबसे चर्चित शादी रही थी वो थी फिल्म स्टार की शादियां जिनमें से सोनम कपूर, नेहा धूपिया, मिलिंद सोमन की शादी थी,लेकिन हाल ही में जो सबसे ज्यादा वायरल हो रही है वो है दीपिका व रणवीर की शादी .खैर इन दोनों कपल ने तो शादी कर ही ली है,लेकिन अब जो अगला नंबर है वे विश्व सुदंरी प्रियंका चोपड़ा की शादी.

 

जी हैं इस शादी को लेकर पूरा सोशल मीडिया इंतजार में बैठा है कि कब प्रियंका व निक जोनस की शादी की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो ,लेकिन फिलहाल हम जो बात कर रहें हैं वो आज या कल वायरल होने वाली एक ऐसी दुल्हन की जिन्होंने पॉपुलर्टी के नाम पर दीपिका व प्रियंका को भी पीछे छोड़ दिया है.

स्वरा भास्कर और कियारा आडवाणी के बाद इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने किया मास्टर-बेशन सीन, ये वाला है बेहद मजेदार..

 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो पूरी जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन सिमरन फिल्म के गाने सिंगल रहने दे पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है. खबर के अनुसार दुल्हन का नाम नीति पंचोली बताया जा रहा है जो कि अपनी सहेलियों के साथ खूब जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही है.

ये वीडियो प्री -वेंडिग का है जो कि थाईलैंड में शूट हुआ है, इस डांस के दौरान दुल्हन बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है. इस गाने में लड़की सबको ये समझाती आ रही है कि जब शादी के लिए घरवालें पीछे पड़ जाए तो उस दौरान लड़की कैसा फील करती है .बता दें कि इस वीडियो को अभी 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button