IPL 2017: पुणे टीम में अश्विन की जगह लेगा यह नया चेहरा

आईपीएल की पुणे टीम को वो खिलाड़ी मिल गया है जो जख्मी आर. अश्विन की जगह लेगा। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने तमिलनाडु के ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। अश्विन के आईपीएल से बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने सुंदर और जम्मू-कश्मीर के परवेज रसूल के ट्रायल के लिए बुलाया था। अब सुंदर का नाम तय हो गया है।
यह भी पढ़े: चला युवराज का बल्ला, सनराइजर्स ने RCB को 35 रन से हराया
उम्मीद है कि गुरुवार रात मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पुणे में होने वाले मैच में सुंदर को मौका मिलेगा। पुणे टीम के करार होने के बाद सुंदर का कहना है कि वे अंंतिम 11 में स्थान बनाने और मिले हर मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने खुशी जाहिर की कि पुणे टीम के बड़े खिलाड़ियों के साथ उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।
तब चर्चा में आया था सुंदर का नाम
17 वर्षीय सुंदर तमिलनाडु के ऑलराउंडर हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया था। 15 साल की उम्र में पहली बार तक उनकी चर्चा हुई थी, जब उन्होंने 2014 में अंडर-19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था।
खास बात यह भी है कि सुंदर उल्टे हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, जबकि राइट-आर्म ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते हैं। घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। लिस्ट ए टूर्नामेंट में उन्होंने नौ मैचों में सात विकेट लिए हैं।