पीएम मोदी के आवास पर लगी आग, दमकल विभाग में मचा हड़कंप
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास नौ लोक कल्याण मार्ग के एलकेएम परिसर में स्थित एसपीजी रिसेप्शन इलाके में सोमवार की शाम आग लग गयी जिस पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। खबरों के मुताबिक यह घटना 30 दिसंबर की रात में हुई।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि यूपीएस में शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। आग से प्रभावित इलाका प्रधानमंत्री के आयासीय या कार्यालय के हिस्से से जुड़ा नहीं है। एलकेएम परिसर में स्थित एसपीजी के रिसेप्शन इलाके में आग लगी थी। आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
इस बीच अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में आग लगने की सूचना सात बजकर 25 मिनट पर आई। आग पर काबू पाने के लिए नौ दमकल गाडियां मौके पर भेजी गयी थी। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।