पीएम मोदी का महाफैसला “सोने की चिड़िया” को बनायेंगे “धनकुबेर”
पीएम मोदी का महाफैसला “सोने की चिड़िया” को बनायेंगे “धनकुबेर”…… कई लोग सोच रहे होंगे कि 500 और 1000 के नोट बैन होने के बाद हिंदुस्तान की झोली में क्या आने वाला है। ये सवाल आज हर किसी की जुंबा पर है। इस सवाल का जवाब हम आपको देने जा रहे हैं। ये ऐसी खबर है कि आप भी पढ़कर अपने मुल्क पर नाज़ करने लगेंगे। साथ ही पीएम मोदी के फैसले और पॉलिसी के भी आप दीवाने हो जाएंगे। आप बस इतना जान लीजिए कि 500 और 1000 के नोट बैन कराने से सरकार की झोली खजाने से भरने जा रही है। इतना खजाना देश की तरक्की और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए काफी है। अब आपको बताते हैं कि कैसे हिंदुस्तान एक बार फिर से सोने की चिड़िया बनने जा रहा है। साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि कैसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक फैसला सबकी किस्मत बदलने जा रहा है।
एक रिपोर्ट आई है जो बता रही है कि 500 और 1,000 के नोट बैन करने के बाद से केंद्र सरकार और राज्य सरकार को टैक्स बोनांजा मिलने के जबरदस्त आसार हैं। बताया जा रहा है कि देशभर में कई लोग ऐसे हैं जो अपने सरप्लस कैश को अपनी इनकम के तौर पर पेशकरने के बाद उसपर 30 फीसदी टैक्स दे सकते हैं। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि राज्य की सरकारों के वैल्यू एडेड टैक्स यानी वैट में बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल बेकार पड़े कैश को बदलने के लिए खरीददारी ज्यादा बढ़ जाती है और इस वजह से बाजार में प्रोडक्ट्स की सेल भी बढ़ जाती है। इस वक्त लोग टैक्स के जानकारों को फोन पर पूछ रहे हैं कि आखिर अपने पास पड़े रुपये को कैसे बचाया जाए। इस बीच टैक्स एक्सपर्ट भी इस बारे में कुछ बातें बता रहे हैं।