पीएम मोदी आज 12वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को 12 वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
इंदिरा ने 11 बार लगातार लाल किले पर तिरंगा फहराया था
लाल किले से लगातार राष्ट्र को संबोधित करने के मामले में जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर होंगे। इंदिरा ने 11 बार लगातार लाल किले पर तिरंगा फहराया था। इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक लगातार प्रधानमंत्री रहीं।
इंदिरा ने प्रधानमंत्री के रूप में 16 बार तिरंगा फहराया
हालांकि इंदिरा जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 तक भी प्रधानमंत्री पद पर कार्य किया। कुल मिलाकर, उन्होंने 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के रूप में 16 बार तिरंगा फहराया। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास के मॉडल के प्रति भारत के अडिग रुख को रेखांकित करेंगे।
पीएम मोदी ट्रंप के रुख को लेकर भी बोल सकते हैं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्यापार के मुद्दे पर भारत के खिलाफ उठाए गए प्रतिकूल कदमों के कारण उत्पन्न आर्थिक और विदेशी संबंधों की अनिश्चितता के माहौल पर भी वह देश के लोगों को जानकारी दे सकते हैं। वह भारत के रुख को लेकर ट्रंप को भी संकेत दे सकते हैं।
उन्होंने 2047 तक ”विकसित भारत” बनाने में मदद करने के लिए स्वदेशी ज्ञान और स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देकर देश को ”आत्मनिर्भर” बनाने पर बार-बार जोर दिया है। पीएम मोदी 15 अगस्त को अपने भाषण में नीतिगत पहलों या नई योजनाओं की घोषणा करते रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में 85 ग्राम सरपंच विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित
ग्रामीण परिवर्तन में उनके अग्रणी योगदान के सम्मान में, 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 ग्राम सरपंचों को लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
सरपंचों को सम्मानित किया जाएगा
जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह पहल जमीनी स्तर के नेताओं को सम्मानित करने की सरकार की पहल का हिस्सा है, जिसके तहत गांव स्तर पर स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल, महिला सशक्तिकरण और टिकाऊ शासन को आगे बढ़ाने के लिए सरपंचों को सम्मानित किया जाता है।
आमंत्रितों में बिहार के समस्तीपुर
सभी चयनित पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (एसबीएम-जी) के तहत ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है और जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत ‘हर घर जल’ गांव के रूप में प्रमाणित किया गया है। आमंत्रितों में बिहार के समस्तीपुर के मोतीपुर ग्राम पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी भी शामिल हैं, जिनके नेतृत्व ने उनके गांव को अपशिष्ट से ऊर्जा और जल प्रबंधन का मॉडल बना दिया है।