पिपली गांव में पूर्व सरपंच के घेर में ताबड़तोड़ फायरिंग, अचानक हुए हमले में तीन घायल

गांव पिपली के बाहरी क्षेत्र में स्थित पूर्व सरपंच रामनिवास के घेर में कुछ हमलावर पहुंचे। हथियार व लाठी-डंडों के साथ पहुंचे हमलावरों ने रामनिवास के घेर में पहुंचकर वहां पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की। इस पर अफरा-तफरी मच गई।

खरखौदा क्षेत्र के गांव पिपली में वीरवार को पूर्व सरपंच रामनिवास उर्फ निवासा के घेर में हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले तो वहां मौजूद लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया, इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी।

हमले में गांव निवासी नवीन गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके भाई सोनू और गांव का ही भगत सिंह भी चोटिल हो गए। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

गांव पिपली के बाहरी क्षेत्र में स्थित पूर्व सरपंच रामनिवास के घेर में कुछ हमलावर पहुंचे। हथियार व लाठी-डंडों के साथ पहुंचे हमलावरों ने रामनिवास के घेर में पहुंचकर वहां पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की। इस पर अफरा-तफरी मच गई। घेर में से भाग रहे लोगों पर न केवल गोलियां चलाई गई बल्कि लाठी-डंडों से भी उन्हें पीटा गया। नवीन गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके भाई सोनू और गांव का ही भगत सिंह भी चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों में दुबक गए। हमलावर हथियार लेकर आते हुए एक घर में लगे सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

गोलियों की आवाज से गूंजा गांव
ग्रामीणों का कहना है कि हमलावरों ने अचानक हमला बोला। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कई लोगों ने घरों और गलियों में छिपकर अपनी जान बचाई। कुछ मिनटों में गांव गोलियों की आवाज से गूंज उठा। घटना के बाद हमलावर भाग गए।

घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात
सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस, सीआईए और क्राइम यूनिट की टीमें मौके पर पहुंचीं। इसके अलावा एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं और प्रारंभिक जांच के बाद मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने गांव में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button