पिता को एड्स होने पर इस मासूम को मिल रही है बड़ी सजा

नई दिल्ली (12 अक्टूबर): 6 साल के मासूम को पता भी नहीं कि एड्स क्या होता है लेकिन उसे पिता को यह बीमारी है। जिस कारण गांव का कोई बच्चा उसके साथ नहीं खेलता। यही नहीं पड़ोसी उसे अपने घरों में घुसने नहीं देते और स्कूल में भी बच्चे उससे बात नहीं करते।
दरअसल, उसके पिता को एड्स की बीमारी है और जब घर में इसकी जानकरी हुई तो उसकी मां भी उसे छोड़कर चली गई। उसे डर था कि लोग उनका बहिष्कार कर देंगे और ये बात सच हो गई। जब इस इलाके के लोगों को पता चला कि इस बच्चे के पिता को एड्स है तो उन्होंने पूरे परिवार का बहिष्कार कर दिया।
शुरुआत में मासूम बच्चे के पिता ने अपनी पत्नी को मनाकर वापस लाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। उसने अपने बेटे को भी साथ रखने से इंकार कर दिया। 3 साल का ये मासूम अब 6 साल का हो गया और उसकी 60 साल की दादी उसका देखभाल करती हैं। इस परिवार में अब वही अकेली कमाने वाली सदस्य हैं।
मासूम के पिता का फिलहाल कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा हैं और वहीं से उन्हें अपनी दवाई मिलती है। पिता का कहना है कि पिछले एक साल से वह एक रुपया भी नहीं कमा सका, क्योंकि कोई भी उसे काम नहीं देता। अब वह अपनी जिंदगी के बचे दिन गिन रहा है। लेकिन अपने बच्चे का भविष्य उसकी इकलौती चिंता है।