पिटाई के बाद फूट-फूट कर रो पड़ीं राखी सावंत, इन पर लगाया ये बड़ा आरोप

महिला रेसलर ने राखी सावंत को रिंग में जबरदस्त पटखनी दी। जिसके चलते राखी सावंत को कमर में काफी चोट आ गई । पूरे वाकया को याद करते हुए राखी सांवत फूट-फूटकर रोने लगी। दरअसल, पंचकूला में ग्रेट खली रिटर्न शो में डांस परफार्मेंस के दौरान राखी सावंत को विदेशी महिला रेसलर ने उठाकर पटक दिया था जिसके बाद राखी को अस्पताल ले जाया गया। सोमवार देर शाम राखी सावंत जीटी रोड स्थित होटल में पहुंचीं तो यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान वह फूट-फूट कर रो पड़ीं। उसने कहा कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है, यदि वह मर गईं तो भी लोगों को यही लगेगा।पिटाई के बाद फूट-फूट कर रो पड़ीं राखी सावंत, इन पर लगाया ये बड़ा आरोप

होटल के बेड पर आराम करते हुए राखी सावंत फूट-फूट कर रो रही थीं और पास बैठे रेसलर ग्रेट खली से बोल रही थीं कि ‘खली भाई मेरी पिटाई का बदला लो, तुम्हारे पास जो भी महिला रेसलर हैं उसको विदेशी महिला पहलवान के मुकाबले में उतारो और उसकी पिटाई करो। राखी ने कहा कि मुझे विदेशी महिला से तो डर लगने लगा है। रोते हुए राखी ने यह तक कह डाला कि उसे नहीं पता कि उसकी पिटाई के पीछे किसी का षड्यंत्र है, वह बाबा राम रहीम के इलाके में हैं, तनुश्री दत्ता या मीटू वालों का षड्यंत्र हो सकता है।

’ उधर, राखी सावंत को अंबाला में डॉक्टर्स भी लगातार चेक करने के लिए आ रहे हैं और खली भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे व हाल जाना। राखी को व्हील चेयर के सहारे ही डॉक्टर्स के पास चेकअप के लिए ले जाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button