आपकी नई-नई शादी हुई और आप अपने पार्टनर को ठीक से जानते भी नहीं। पार्टनर को समझने के लिए आपको टाइम और साथ की ज़रूरत है।शादी के बाद की पहली मुलाकात को यादगार बनाने और करीब आने के लिए पार्टनर की पसंद का ख़ास ख्याल रखना होता है। आपके पार्टनर को क्या पसंद है और क्या नहीं, इसके बारे में पता होना चाहिए। बहुत से लोग ड्रिंक करना बहुत ही बुरा मानते हैं, पर आपके पार्टनर को ड्रिंक करना पसंद है, तो इसमें कोई खास बुराई नहीं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी पार्टी में जाते है और थोड़ी ड्रिंक भी कर लेते हैं, तो ये गलत नहीं कहा जा सकता। ड्रिंक करने में तब बुराई नहीं है, जब सही ढंग से और सावधानी से की जाए। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने पार्टनर के साथ अपनी पहली-पहली मुलाकात को रोमांटिक बना सकते हैं।
ड्रिंक साथ करना- अरेंज़ मैरिज़ हो या लव मैरिज़, एक-दूसरे के करीब आने के लिए आउटिंग, नाइट आउट या लेट नाइट मूवी देखना अच्छा रहता है। इससे आपको एक-दूसरे को काफी करीब से जानने का मौका मिलता है। पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक और यादगार पल बिताने का सबसे बेस्ट तरीका है कि आप एक साथ किसी पसंदीदा जगह पर कैंडल लाइट डिनर करने जाएं। माहौल रोमांटिक हो, इसके लिए आप इसमें ड्रिंक भी शामिल कर सकते हैं। वाइन से आपका मूड चेंज़ होता है जिसके बाद खुलकर पार्टनर की बात जानने और अपनी बात रखने का मौका मिलता है।
ख्याल रखना: रिलेशन की सबसे बड़ी ख़ासियत यही है कि इसमें आप एक-दूसरे की केयर करते है। पार्टनर के साथ ड्रिंक करने पर एक-दूसरे की केयर लोग ज्य़ादा करने लगते हैं। अगर आपको ड्रिंक करना पसंद न हो तो भी पार्टनर के ड्रिंक करने पर गुस्सा न करें, बल्कि प्यार से समझाने की कोशिश करें।
सच बोलनाः अगर आपने अभी तक अपने दिल की बात अपने पार्टनर को नहीं बताई, तो अब बता दीजिए। पार्टनर के साथ ड्रिंक करने का ये सबसे सही तरीका है कि आप पूरी तरह खुल जाएं। आपके मन में पार्टनर के लिए क्या फीलिंग है, यह जानने और बताने का सही मौका होता है।ड्रिंक करने पर कई बार आप इमोशनल या रोमांटिंक भी हो जाते हैं। बस ध्यान रखें कि आप ड्रिंक लिमिट में और सही तरीके से लें।
माइंड रिलैक्स करना: कई बार आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है और आप एक-दूसरे के बात करना बंद कर देते हैं। इससे रिलेशन में स्ट्रेस पैदा हो जाता है और आप तनाव से भर उठते हैं। ऐसे में, पार्टनर को खुश करने के लिए साथ बैठकर ड्रिंक करने का ऑफर दे सकते हैं। अपने लाइफ पार्टनर के साथ ड्रिंक करने से आप सब गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं और आप फिर से एक-दूसरे के बेहद करीब आ जाते हैं।
हंसी-मजाक करना: अगर आप बुहत ज्यादा फन लविंग और पार्टी एनिमल हैं, तो अपने पार्टनर को भी साथ लेकर जाएं। पार्टनर के फन लविंग होने से आपको ज्य़ादा खुलकर बात करने और फन करने का टाइम मिलता है। जो लोग फन लविंग होते हैं, उन्हें स्ट्रेस कम होता है। ऐसी पार्टियों में अगर जाम के कुछ दौर चल ही जाते हैं, तो ये बहुत बुरा नहीं।