पार्क में चल रहा था फोटोशूट, पोज दे रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी कैद हुआ ऐसा पल

आजकल प्री या पोस्ट वेडिंग फोटोशूट का कॉन्सेप्ट काफी चलन में है. लोग पब्लिक प्लेस पर जाकर फोटोशूट करवाते हैं. ऐसे में कई बार तस्वीर में बाकी लोग भी आ जाते हैं. हाल ही में अमेरिका के एक कपल के साथ भी ऐसा ही हुआ. एक दूल्हा-दुल्हन का फोटोशूट एक फेमस पार्क में चल रहा था. तभी अचानक कैमरे में ऐसा पल कैद हो गया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. जब बाद में लोगों ने तस्वीर देखी तब उन्हें सच का पता चला और उनके होश उड़ गए.

न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में शादी का फोटोशूट करवा रहे एक नवविवाहित जोड़े को उस वक्त एक बड़ा सरप्राइज मिला, जब उनकी तस्वीर में हॉलीवुड के मशहूर और ऑस्कर विजेता अभिनेता कियरन कल्किन अचानक नजर आ गए. इस अनपेक्षित फोटोबॉम्ब ने न केवल कपल को खुश कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी धूम मचा दी. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रही है, जहां लोग इसे अभिनेता की लेड-बैक और सहज पर्सनैलिटी का बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं. फोटो में कल्किन सीधे कैमरे की ओर देखते नजर आ रहे हैं, जबकि दूल्हा-दुल्हन पोज दे रहे हैं.

फोटो में आ गए फेमस एक्टर
कियरन कल्किन, जो हाल ही में अपनी सीरीज Succession के लिए और फिल्म A Real Pain में शानदार अभिनय के चलते ऑस्कर जीत चुके हैं, उस समय पार्क में टहल रहे थे. उसी दौरान यह तस्वीर खींची गई. यह फोटो ब्रुकलिन की फोटोग्राफर स्टीफनी नारू ने खींची और बाद में एक कियरन कल्किन फैन पेज ने X पर साझा की. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “कियरन कल्किन ने हाल ही में सेंट्रल पार्क में एक वेडिंग फोटोशूट को गलती से फोटोबॉम्ब कर दिया.” फोटोज सामने आते ही फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button