भारतीय सेना पर पाकिस्तान ने किया हमला; एक जवान घायल, मुठभेड़ जारी

भारतीय सेना पर पाकिस्तान ने किया हमला; एक जवान घायल, मुठभेड़ जारी…. Pakistan army ने एक बार फिर नापाक हरकत ही हैं। इस बार pak army ने kashmir के manjakot sector में भारतीय सेना को अपना निशाना बनाया है।भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने एक फिर संघर्ष विराम तोड़कर भारतीय सेना पर हमला कर दिया है।
पाकिस्तान की सेना ये हमला कश्मीर के मंजाकोट सेक्टर के राजौरी जिले में किया है। खबर लिखे जाने तक इस हमले में सेना का जवान बुरी तरह से घायल हुआ है। वहीं, भारतीय सेना ने तुरंत हमले का जवाब देते हुए पाक आर्मी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों के सेनाओं के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है।
वहीं, दूसरी तरफ कश्मीर में तैनान एक जवान ने खुदकुशी कर ली। जवान की लाश उसके बैरक से बरामद की गई। जिस जवान की लाश मिली है उसका नाम अनिल बूरा बताया जा रहा है। वह जम्मू कश्मीर के मेंढर में तैनात था। उसका बैरक भी वहीं पर था। अनिल की उम्र कुल 23 साल बताई गई है। शुरुआती जांच में सुसाइड की बात सामने आई है। अनिल अपने बैरक में छत से लटका हुआ मिला था।