अभी-अभी: इस बड़े स्टार क्रिकेटर की एक हादसे में मौत, सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह

सोशल मीडिया पर इसके बाद से जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। किसी ने उन्हें ट्रिब्यूट दे दिया तो किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि उमर अकमल की एक हादसे में मौत हो गई है। मगर इस सैड स्टोरी में सबसे बड़ा ट्विस्ट पाकिस्तान का क्रिकेटर ही लेकर आया।दरअसल, यह अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ाई गई कि उमर अकमल की एक हादसे में मौत हो गई है। मगर अब उमर अकमल ने खुद ही अपनी सफाई फैंस को देते हुए ट्वीट किया और इस खबर को गलत करार दिया।
Ya Pic Arha Hai Umar Bhai pic.twitter.com/2FHYStJQAE
— Abdul Razaq (@AbdulRa03285239) November 28, 2017
आपको बता दें एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसकी शक्ल हुबहू उमर अकमल से मिलती है। वैसे यह भी माना जा रहा है कि किसी ने अकमल की तस्वीर को फोटोशॉप कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
उमर अकमल की फर्जी तस्वीर वायरल होने के बाद कई क्रिकेट फैंस ने इसे रीट्वीट करना शुरू कर दिया और सभी ये सवाल पूछने लगे कि क्या सच में उमर अकमल लाहौर हिंसा का शिकार हो गए हैं? हालांकि कुछ लोगों ने उमर अकमल की इस फर्जी तस्वीर का मजाक भी बनाया। एक शख्स ने तो यहां तक लिख दिया कि पाकिस्तान की ऐसी किस्मत कहां कि उमर अकमल गुजर जाएं!





