पाकिस्तान-अमेरिका ने शुरू किया आतंक रोधी अभ्यास

आतंकवाद से निपटने में आपसी तालमेल, रणनीति और संचालन क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से पाकिस्तान और अमेरिका ने संयुक्त आतंक रोधी अभ्यास शुरू किया है।
दोनों देशों की सेनाएं दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभ्यास में आतंकवाद-रोधी अभियानों से जुड़े अनुभव साझा करेंगी और संयुक्त अभियान की तैयारी को धार देंगी।
कहां शुरू हुआ अभ्यास?
पाक सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर के अनुसार, पाकिस्तान-अमेरिका का 13वां द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘इंस्पायर्ड गैम्बिट-2026’ शुक्रवार को पंजाब के खारियन जिले के पब्बी कस्बे स्थित राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र में शुरू हुआ।
दोनों देशों की सेनाओं के दस्ते ले रहे हिस्सा
आईएसपीआर ने बताया कि यह अभ्यास काउंटर टेररिज्म डोमेन में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दोनों देशों की सेनाओं के दस्ते हिस्सा ले रहे हैं। इसका उद्देश्य आतंकवाद-रोधी अभियानों से जुड़ी रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं को और प्रभावी बनाना है।





