पाकिस्तानी गेंदबाज ने अभिषेक शर्मा को दी खुलेआम चुनौती

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी की थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बैटिंग से हर किसी को हैरान कर दिया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट के सात मैचों में कुल 314 रन बनाए थे जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। अब भारत के इस नए सितारे को पाकिस्तानी गेंदबाज ने चुनौती दी है।
पाकिस्तान के खिलाफ भी अभिषेक का बल्ला चला था। हालांकि, वह फाइनल में नहीं चले थे लेकिन उससे पहले खेले गए दो मैचों में उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजी की जमकर खबर ली थी। अभिषेक ने पाकिस्तान के सबसे अच्छे गेंदबाज माने जाने वाले शाहीन शाह अफरीदी को भी नहीं छोड़ा था।
3 गेंद में कर दूंगा आउट
एशिया कप काफी विवादित रहा और अब ये खत्म हो गया है। हालांकि, पाकिस्तान के एक गेंदबाज ने अपना बड़बोलापन दिखाया है और इसके कारण वह ट्रोल भी हो रहे हैं। पाकिस्तान के इहसानुल्लाह ने कहा है कि वह अगर अभिषेक के सामने खेलेंगे तो तीन से छह गेंदों पर उन्हें आउट कर देंगे। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं, “भारत के खिलाफ अगर मुझे मौका मिलेगा तो अभिषेक शर्मा के तीन से छह गेंदों पर आउट कर दूंगा आराम से।”
नंबर-1 बैटर अभिषेक
अभिषेक अपनी तूफानी बैटिंग के कारण गेंदबाजों के लिए खौफ बन गए हैं। आईपीएल में उन्होंने अपनी बैटिंग दिखाई जो पूरी दुनिया ने देखी। अभिषेक एक बार जब मारना शुरू करते हैं तो फिर रुकते नहीं हैं। यही कारण है कि वह इस समय टी20 में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। वह भारत की टी20 टीम के अहम सदस्य हैं और जल्द ही वह वनडे में भी दिखाई दे सकते हैं।