Happy Birthday Amitabh Bachchan: पहली सैलरी थी 500 रुपये, आज है इतने करोड़ के मालिक

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अमिताभ 77 साल के हो गए हैं और उनके फैंस में इस खास दिन को लेकर बहुत उत्साह है. अमिताभ बच्चन जितने अच्छे एक्टर उतने ही अच्छे वक्ता भी हैं. लेकिन अमिताभ आज जि‍स मुकाम पर हैं वहां पहुंचना आसान नहीं है. आज उनके पास करोड़ों की संपत्त‍ि है लेकिन अमिताभ की पहली सैलरी कितनी थी ये सुनकर कोई भी चौंक सकता है.

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैंने जब कोलकाता में नौकरी शुरू की थी तो पहली तनख्वाह 500 रुपये मिली थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की 28 अरब से ज्यादा नेट वर्थ है. 2015 में फोर्ब्स ने बताया था कि उनकी 33.5 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ है. वहीं अमिताभ बच्चन की पत्नी और समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने भी अपनी कुल संपत्ति के बारे में बताया था.

रिलीज हुआ आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ का धमाकेदार ट्रेलर

नामांकन के दौरान जया की ओर से दाखिल शपथपत्र में संपत्त‍ि का विवरण भी दिया गया है. इसके मुताबिक, जया और उनके पति अमिताभ बच्चन के पास 10.01 अरब रुपये की संपत्ति है. पिछले छह सालों के दौरान अमिताभ और जया की प्रॉपर्टी डबल हो चुकी है. 2012 में इस स्टार कपल की संपत्ति करीब 500 करोड़ रुपये थी और इस साल प्रॉपर्टी 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुकी है.

शपथ पत्र के मुताबिक, कपल के पास 460 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है, जो 2012 के मुकाबले 152 करोड़ रुपये से दोगुनी से कुछ ज्यादा है. इसी तरह, उनके चल संपत्ति का मूल्य 2012 में करीब 343 करोड़ रुपये से बढ़कर करीब 540 करोड़ रुपये हो चुका है. दोनों के कई देशों के कई बैकों में अकाउंट हैं जिसमें करोड़ों रुपये जमा हैं.

रिपोर्ट के मुताबि‍क जया और अमिताभ के पास करीब 62 करोड़ रुपये का गोल्ड और ज्वैलरी मौजूद है. हैरानी की बात ये है कि इस मामले में अमिताभ ने जया को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां जया के नाम पर 26 करोड़ रुपये की ज्वैलरी है वहीं अमिताभ के नाम पर 36 करोड़ रुपये से भी ज्यादा ज्वैलरी बताई जा रही है.

अमिताभ 13 करोड़ की 12 गाड़ि‍यों के मालिक हैं, जिसमें रोल-रॉयस, तीन मर्सिडीज, एक पोर्श और एक रेंज रोवर शामिल हैं. इसके अलावा, अमिताभ के पास टाटा नैनो कार और एक ट्रैक्टर भी है.

 

Back to top button