पहली बार कल के चंद्र ग्रहण में इन 5 राशियों पर पड़ेगा बहुत बुरा असर, जल्दी करें ये उपाय…

साल का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को लगने जा रहा है. यह चन्द्र ग्रहण मिथुन राशि और पुनर्वसु नक्षत्र में लगेगा. इस चंद्र ग्रहण की खास बात ये है कि यह ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. भारतीय समय अनुसार, यह ग्रहण 10 जनवरी रात 10:37 से शुरू होकर 11 जनवरी की सुबह 2:45 तक रहेगा. चंद्र ग्रहण का हमारे मन मस्तिष्क पर काफी प्रभाव पड़ता है.
ग्रहण का प्रभाव एक पक्ष तक यानी 15 दिन तक रहता है. चंद्रमा जल का कारक होने से इस दौरान पृथ्वी पर जलीय आपदा या भूकम्प भी आ सकता है. वहीं बात करें तो सभी राशियों पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव या दुष्प्रभाव अवश्य पड़ेगा.
कर्क
कर्क राशि से बारहवे घर मे चंद्र ग्रहण होने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. मन अशांत रहेगा. इस दौरान चंद्रमा के मंत्र का जाप करें. ये मंत्र है ‘ॐ सोम सोमाय नमः’.
यह भी पढ़ें: एक और मंजिल बड़ा बनेगा राम मंदिर, मॉडल में बढ़ी…
धनु
धनु राशि से सप्तम भाव में यह चंद्रग्रहण दाम्पत्य जीवन मे खराबी करेगा. यह चंद्र ग्रहण व्यापार में नुकसान करायेगा. अचानक कोई दुर्घटना घट सकती है. पंचाक्षरी मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ का 11 माला जाप करें.
मेष
मेष राशि से तृतीय भाव में चंद्र ग्रहण मित्रों और छोटे भाई बहनों से सम्बन्ध खराब करा सकता है इसीलिए गायत्री मन्त्र 108 बार जपें तथा भगवान शिव के नमः शिवाय मंत्र का 3 माला जाप करें.
मिथुन
इस बार चंद्र ग्रहण मिथुन राशि में ही लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण स्वास्थ्य को लेकर परेशानी करवा सकता है इसलिए कच्चे दूध से रुद्राभिषेक अवश्य करवाएं.
वृषभ
इस राशि से दूसरे भाव में चंद्र ग्रहण धन कुटुंब सम्बंधित वाद विवाद करवा सकता है. इसलिए सफेद चीजों का दान करें जैसे सफेद कपड़ा चावल आदि.