पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब, ऑपरेशन सिंदूर से कांपा पाक

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पीओके समेत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट किया, जिनमें से सात हमले पीर पंजाल के दक्षिण से किए गए।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर किए गए नौ हमलों में से सात पीर पंजाल रेंज के दक्षिण इलाकों से किए गए थे। इससे सीमा पार आतंकी ढांचे को प्रभावी तरीके से नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई से पाकिस्तानी सैनिकों का मनोबल टूटा। अब भी सीमा पर सतर्कता बरती जा रही है। सेना अलर्ट मोड पर है। हलचल होने पर जवाब दिया जाएगा।
दुस्साहस का जवाब दुश्मन की धरती पर मिलेगा
एक सैन्य अधिकारी ने चेतावनी दी कि दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का उसकी धरती पर जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सैनिकों का मनोबल ऊंचा हुआ है। वे सीमा पर सतर्कता बनाए हुए हैं। अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान के जवाबी हमलों में नागरिक और सैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। इससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ।
पाकिस्तान ने ड्रोन, मिसाइल और तोपखाने का उपयोग करके कई स्थानों को निशाना बनाया। भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने सावधानीपूर्वक जवाब दिया और सभी खतरों को बेअसर कर दिया।
सात मई की सुबह पीओके में भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई
सात मई की सुबह हुई थी पीओके पर कार्रवाईऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सात मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।
भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। चार दिनों के टकराव के बाद 10 मई को दोनों पक्षों के बीच सीजफायर हुआ।
डिवीजनल मुख्यालय, ब्रिगेड मुख्यालयों पर भी दुश्मन ने किया हमला
सैन्य अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने एक डिवीजनल मुख्यालय और दो ब्रिगेड मुख्यालयों पर भी हमला करने का प्रयास किया। पीर पंजाल के दक्षिण में हमारे सैनिकों ने उनके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें लगभग 50 लोग मारे गए। हमने पाकिस्तान के नागरिक क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाया।
पाकिस्तान के छेड़े गए छद्म युद्धसे जवाब देने को बाध्य हुई सेना
सैन्य अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान के छेड़े गए छद्म युद्ध ने भारत को उचित तरीके से जवाब देने के लिए मजबूर किया है। नियंत्रण रेखा पर जवान और मशीनें पूरी तरह से तैयार हैं। पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में दुश्मन की हरकतों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। हम चौबीसों घंटे हाई अलर्ट पर हैं और सीमा पर हर हरकत पर नजर रख रहे हैं।