पश्चिम बंगाल नीट यूजी राउंड-2 का सीट आवंटन जारी, 27 सितंबर तक रिपोर्टिंग का मौका

पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने राउंड-2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को दूसरी राउंड में सीट मिली है, उन्हें 24 से 27 सितंबर 2025 तक सभी रिपोर्टिंग फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होंगी।
पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (WBMCC) ने WB NEET UG 2025 के राउंड-2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज 24 सितंबर 2025 को जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना अलॉटमेंट स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे साइट पर जाकर अपने कॉलेज और कोर्स का विवरण ध्यानपूर्वक चेक करें।
27 सितंबर तक पूरी करनी होंगी सभी रिपोर्टिंग फॉर्मेलिटीज
जिन उम्मीदवारों को दूसरी राउंड में सीट मिली है, उन्हें 24 से 27 सितंबर 2025 तक सभी रिपोर्टिंग फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होंगी। इसमें मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना, निर्धारित फीस का भुगतान करना और संबंधित संस्थान में बॉन्ड को पूरा करना शामिल है। निर्धारित समय सीमा के भीतर रिपोर्टिंग न करने पर उम्मीदवार की सीट रद्द कर दी जाएगी और आगे के किसी भी काउंसलिंग राउंड में उसकी स्थिति मान्य नहीं रहेगी।
अपग्रेड हुए छात्रों के लिए विशेष निर्देश
जिन छात्रों को नए कॉलेज में अपग्रेड किया गया है, उन्हें पहले अपने पूर्व कॉलेज से जमा किए गए दस्तावेज और फीस वापस लेनी होगी। इसके साथ ही, उन्हें एक सर्वर-जनरेटेड रिलीविंग लेटर लेकर नए कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। अपग्रेडेड छात्रों के लिए भी अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 ही लागू होगी। इस प्रक्रिया का पालन न करने पर सीट रद्द हो सकती है।
सीट अलॉटमेंट का आधार
WBMCC ने स्पष्ट किया है कि सीट अलॉटमेंट पूरी तरह से इंटर-से मेरिट के आधार पर किया गया है। इसमें उम्मीदवार की जाति, PwD स्टेटस और कैटेगरी (ओपन, प्राइवेट मैनेजमेंट या NRI) को ध्यान में रखा गया है। यह परिणाम अस्थायी (प्रोविजनल) है और प्रवेश के समय उम्मीदवार के दस्तावेज और पात्रता की जाँच के बाद ही अंतिम रूप से मान्य होगा।
WB NEET UG Round 2 Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर “UG Medical/Dental Counselling 2025” लिंक पर क्लिक करें।
“Round 2 Seat Allotment Result” विकल्प का चयन करें।
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे आवेदन संख्या, जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें।
सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आपका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट दिखाई देगा।
रिजल्ट को ध्यानपूर्वक देखें और भविष्य में रिपोर्टिंग और प्रवेश के लिए प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें ताकि सभी जानकारी समय पर प्राप्त हो।





