विद्यालयों में होगी 10 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती, इन लोगो को मिलेगा पहला मौका

परिषदीय विद्यालयों में 10 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में डीएड (विशेष शिक्षा) प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को हापुड़, गौतमबुद्धनगर, झांसी, संभल और बागपत को छोड़कर शेष सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। 
विद्यालयों में होगी 10 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती, इन लोगो को मिलेगा पहला मौकापूर्व में शिक्षक भर्ती में डीएड प्रशिक्षितों को मौका नहीं दिया गया था, जबकि उसके बाद 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में इन डिग्रीधारियों को मौका मिला था। इस मामले में प्रशिक्षितों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जहां से डीएड प्रशिक्षितों के पक्ष में फैसला आया, लेकिन परिषद ने उन्हें मौका नहीं दिया।

इस पर प्रशिक्षितों ने अवमानना याचिका दाखिल कर दी। इस पर फैसला आने के बाद डीएड प्रशिक्षकों को सहायक अध्यापक भर्ती में मौका देने का निर्णय लिया गया।

सचिव की ओर से सोमवार को जारी निर्देश

सचिव की ओर से सोमवार को जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि परिषद में कुल 2575 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनका विवरण कंप्यूटरीकृत कराए जाने के बाद परीक्षण किया गया। निर्धारित शर्तें पूरी न करने पर 1104 आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए। 10 हजार सहायक अध्यापक की भर्ती प्रक्रिया में कुल 1471 आवेदन पत्र सही पाए गए।

सचिव ने बीएसए को निर्देश दिया है कि अपने जनपद की सूची अलग करके उन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जानी है, जो जनपद के कट ऑफ मेरिट में ऊपर हों। सहायक अध्यापक की भर्ती प्रक्रिया में 17 अक्तूबर 2013 तक निर्धारित अर्हता रखने वाले डीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 10 से 13 नवंबर के बीच कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

ऐसे अभ्यर्थी जो जनपद में 10 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के न्यूनतम कट ऑफ मेरिट में ऊपर हैं तथा उन्होंने हार्डकॉपी में आवेदन किया है, वे काउंसलिंग में शामिल होंगे।

परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर बीटीसी प्रशिक्षुओं का धरना

​बीटीसी संयुक्त मोर्चा संघ के नेतृत्व में बीटीसी 2014 बैच के चौथे सेमेस्टर का परिणाम 25 नवंबर तक जारी करने की मांग को लेकर प्रशिक्षुओं ने सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का घेराव किया।

इस दौरान प्रशिक्षुओं ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती के लिए शासनादेश दिसंबर में प्रस्तावित है। भर्ती प्रक्रिया में अर्ह होने के लिए बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम जारी होना अति आवश्यक है।

इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रशिक्षुओं ने सचिव से वार्ता की। इसमें अभिषेक समेत आशुतोष चतुर्वेदी, सौरभ मिश्रा ने अपनी मांगें रखीं। सचिव द्वारा दिए गए आश्वासन से असंतुष्ट प्रशिक्षुओं ने परिणाम आने तक अनवरत धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इसमें इविवि छात्रनेता राणा यशवंत प्रताप सिंह भी शामिल थे।

 
 
Back to top button