परवीन बॉबी की हमशक्ल हैं ये एक्ट्रेस, पति ने की थी इतनी पिटाई हालत हो गई थी गंभीर

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल छोटे पर्दे पर एक जाना पहचाना चेहरा हैं। उन्हें सबसे पहले फिल्म कोयला में नोटिस किया गया था। इसके अलावा उन्होंने बादशाह, पार्टनर, प्यार में ट्विस्ट और कॉरपोरेट जैसी कुछ फिल्मों में काम किया। फिल्मों में कोई खास सफलता मिलता ना देख उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया। दीपशिखा ने साल 2014 में बिग बॉस 8 में भी हिस्सा लिया। 27 जनवरी 1977 को जन्मीं दीपशिखा के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें। 

दीपशिखा अपने काम के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं। दरअसल, उन्होंने अपने पूर्व पति केशव अरोड़ा पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। केस दर्ज करवाने के दौरान दीपशिखा ने बताया था कि ‘केशव मेरे घर आया और पैसे मांगने लगा। जब मैंने मना कर दिया तो उसने मेरे साथ मारपीट की। मेरे नाक से खून बहने लगा और मुझे गंभीर चोटें भी आईं।’
दीपशिखा ने आगे बताया कि ‘अगर मैं चुप रही तो जो महिलाएं केवल घर में रहती हैं वो कैसे आगे आएंगी। मुझे लगता है कि ऐसे मामलों में चुप नहीं रहना चाहिए।’ दीपशिखा ने साल 2016 में तलाक की अर्जी दायर की थी लेकिन बाद में दोनों ने सुलह कर ली थी। अब खबरें हैं कि दोनों ने इस रिश्ते को खत्म कर लिया है और अलग हो गए हैं।
दीपशिखा ने पति पर आरोप लगाया कि वो उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में दीपशिखा ने बताया कि, ‘हां यह सच है। हमने साथ रहकर चीजें ठीक करने की कई कोशिशें कीं लेकिन जैसा मैंने सोचा था वैसा नहीं हुआ। हमारे बीच सुलह नहीं हो पाई। मैं बस ये कहना चाहती हूं कि मुझे कोई शिकायत नहीं है।’
केशव से दीपशिखा की दूसरी शादी थी। दोनों ने साल 2012 में शादी की। केशव और दीपशिखा नच बलिए 5 में नजर आ चुके हैं। इससे पहले दीपशिखा ने जीत उपेंद्र से साल 1997 में शादी के बंधन में बंधी। ये रिश्ता केवल 10 साल ही चल पाया। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपशिखा नागिन 3 में सुलेखा के किरदार में नजर आ रही हैं। दीपशिखा को गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बॉबी का हमशक्ल भी कहा जाता है।