पत्नी से ‘बदला’ लेने के लिए पूरे शहर में चिपका दीं उसकी न्यूड तस्वीरें

बेंगलुरु (16 सितंबर): एक शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए उसकी न्यूड तस्वीरों को पूरे शहर में लगा दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांगरपेट पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु से 82 किलोमीटर दूर एक वेंकटप्पा नाम के ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसपर आरोप है कि उनसे अपनी पत्नी की नग्न तस्वीरों को पूरे शहर में लगा दिया।
इस मामले में वेंकटप्पा का कहना है कि उसने अपनी दुराचारी पत्नी से बदला लेने के लिए ऐसा काम किया है। महिला की शिकायत पर वेंकटप्पा को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित महिला के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने बाद में सभी नग्न तस्वीरों को हटाया और उसे जला दिया।
वेंकटप्पा ने पूछताछ में पुलिस से कहा कि उसकी दो पत्नी हैं। 50 साल की पहली पत्नी पहले ही उसे छोड़कर अपनी बेटी के पास जा चुकी है।