पति ने ‘मोटी’ नाम से किया पत्नी का नाम नंबर सेव, महिला पहुंची कोर्ट

सोशल मीडिया पर इन दिनों तुर्की से जुड़ी एक खबर खूब चर्चा में है। यह मामला जितना अजीब है, उतना ही दिलचस्प भी। दरअसल यहां की एक अदालत ने एक पति को अपनी पूर्व पत्नी को मुआवजा देने का आदेश दिया और वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। पति ने अपने मोबाइल फोन में पत्नी का नाम चब्बी यानी मोटी के नाम से सेव कर रखा था। पहली नजर में यह मजाक जैसा लगता है, लेकिन अदालत ने इसे पत्नी के सम्मान से जुड़ा मामला मानते हुए सख्त फैसला सुनाया है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह खबर
यह पूरा मामला तुर्की के उसाक शहर का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पति-पत्नी के बीच तलाक का केस चल रहा था। इसी दौरान पत्नी ने अदालत में एक बात रखी जिसने सबका ध्यान खींच लिया। उसने कहा कि उसके पति ने अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में उसका नाम टॉम्बेक लिख रखा था। तुर्की भाषा में इस शब्द का मतलब चब्बी यानी मोटी होता है। पत्नी का कहना था कि यह शब्द उसने प्यार से नहीं, बल्कि उसका मजाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल किया था। इस बात से उसे बहुत ठेस पहुंची और वह खुद को अपमानित महसूस करने लगी।
पति की इस हरकत से नाराज हुई महिला
अदालत में जब इस पर बहस हुई तो यह साफ हुआ कि पत्नी को इस बात से सच में दुख हुआ है। उसने कहा कि किसी भी महिला के लिए उसका वजन या शरीर को लेकर ताना सुनना बहुत तकलीफदेह होता है। अदालत ने भी माना कि पति का यह रवैया अपमानजनक है और इससे पत्नी की भावनाएं आहत हुई हैं। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि यह मामला सिर्फ मजाक का नहीं, बल्कि आत्मसम्मान से जुड़ा है। इसलिए पति को “भौतिक और नैतिक नुकसान” यानी मानसिक और आर्थिक हानि के लिए मुआवजा देना होगा।
कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया
तुर्की की कोर्ट ऑफ कैसेशन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का वजन या शरीर का आकार मजाक का विषय नहीं होना चाहिए। अदालत ने यह भी कहा कि पति-पत्नी जैसे रिश्तों में सम्मान बहुत जरूरी है। किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह अपने जीवनसाथी का अपमान करे। चाहे बात कितनी भी छोटी क्यों न हो। यह फैसला अब वहां एक तरह की कानूनी मिसाल बन गया है। यानी अगर भविष्य में कोई और व्यक्ति अपने साथी का इस तरह मजाक उड़ाएगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।