अभी-अभी : पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पुलिस ने बरसाए डंडे, मचा हंगामा

पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। दरअसल छात्र फीस बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
आ रही खबरों के मुताबिक, छात्र पंजाब यूनिवर्सिटी में हंगामा कर रहे थे। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया।
इस दौरान कई छात्र घायल भी हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने छात्रों पर आसूं के गोले भी छोड़े हैं।
पुलिस का कहना है कि छात्रों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की जा रही थी। मगर वे नहीं मान रहे थे। ऐसे में उन पर लाठी चार्ज करना पड़ा। फिलाहाल मामले की जांच की जा रही है।
छात्रों का प्रदर्शन अभी भी जारी है।