पंजाब में स्थगित हुए चुनाव! इस जिले को लेकर आया अहम फैसला

पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए नगर निगम मोहाली की सीमा में 15 नए गांवों को शामिल कर लिया है। इसके साथ ही ये सभी गांव अब पंचायत समिति मोहाली और जिला परिषद मोहाली के अधिकार क्षेत्र से बाहर हो गए हैं।
पंचायत सीमाओं में बड़ा फेरबदल
इस फैसले के बाद पंचायत समिति और जिला परिषद मोहाली की सीमाओं में अहम बदलाव आ गया है। इसी कारण अब ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग इस पूरे क्षेत्र का नई सिरे से पुनर्गठन (restructuring) करेगा। ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग तथा डिप्टी कमिश्नर मोहाली की सिफारिश पर आयोग ने निर्णय लिया है कि— जब तक पुनर्गठन पूरा नहीं होता, तब तक पंचायत समिति मोहाली और जिला परिषद मोहाली के सदस्यों के चुनाव स्थगित रहेंगे। हालांकि, यह साफ कर दिया गया है कि पंचायत समिति डेराबस्सी, , पंचायत समिति खरड़, पंचायत समिति माजरी इन तीनों क्षेत्रों में चुनाव पहले से घोषित निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित किए जाएंगे।





