पंजाब में सीएम मान देने जा रहे बड़ी सौगात
पंजाब में नशे और नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत अब पंजाब में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा हैं। सी.एम. भगवंत मान आज मोहाली में इसका उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सरकार द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा। इसके साथ ही मोहाली में टास्क फोर्स इंटेलिजेंस और टेक्निकल यूनिट की स्थापना की गई है, जहां विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है। यह टीम पंजाब में नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
पंजाब सरकार द्वारा लगातार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके चलते पंजाब सरकार ने लेटेस्ट तकनीकी ढांचे से लैस एएनटीएफ की नई बिल्डिंग का निर्माण किया है ताकि नशा तस्करों की गतिविधियों पर नजर रख कर उन्हें काबू किया जा सके।