पंजाब में भी दिल्ली जैसी साजिश: इकट्ठा किया जा रहा दहशत का सामान

देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। ऐसी ही साजिश पंजाब में भी रची जा रही है। इसके लिए दुश्मन मुल्क पाकिस्तान अपने नापाक इरादों के बलबुते भारत में हथियार व विस्फोटक सामग्री पहुंचा रहा है।

पंजाब में अगस्त और सितंबर में आई बाढ़ के दौरान भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लगी करीब 30 किलोमीटर तक फेंसिंग बह गई थी। सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान उस वक्त बाढ़ में डूबी अपनी-अपनी बॉर्डर आउट पोस्टों (बीओपी) को संभालने में जुटे थे।

हालात यह थे कि दोनों देशों के लिए अब कोई सीमाएं नहीं थीं। जिस तरह बाढ़ के हालात यहां थे, वैसे ही पाकिस्तान में थी। तस्करों ने इसी मौकों को तस्करी के बड़े अवसर में बदला। क्रॉस बॉर्डर वेपन व ड्रग्स सिंडिकेट ने इस दौरान खूब नशीले पदार्थों व हथियारों की तस्करी की और बड़ी मात्रा में खेप पाकिस्तान से भारत पहुंचाई गई।

खुफिया एजेंसियों ने इस इनपुट से पंजाब समेत केंद्र सरकार को भी अवगत करवाया था। करीब पांच हजार असलहा और करोड़ों का नशीला पदार्थ तो केवल तरनतारन जिले में पहुंचा था।

पिछले दिनों की स्थिति देखें तो बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने आए दिन असलहा, कारतूस और नशीले पदार्थों के साथ-साथ हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक और राइफलें भी पंजाब के बॉर्डर जिलों से बरामद कीं। इन हथियारों को बॉर्डर इलाकों के खेतों में ड्रोन के जरिये गिरा दिया जाता है जिन्हें बाद में पंजाब के विभिन्न जिलों व सूबे से बाहर भी भेज दिया जाता है। इस काम के लिए भी सिंडिकेट ने गुर्गों का एक अलग गिरोह पंजाब में तैयार कर रखा है। जो पकड़ में आ जाए तो ठीक और जो पुलिस व एजेंसियों की नजर से निकल जाए, उससे चिंता बढ़नी लाजिमी है।

टेरर माड्यूल को आईएसआई की मदद कर रहे सक्रिय

वीरवार को पंजाब पुलिस ने एक बड़े हैंड ग्रेनेड अटैक मॉड्यूल का खुलासा किया है। इससे जुड़े 10 लोग अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनका मकसद हैंड ग्रेनेडों से घनी आबादी वालों इलाकों में दहशत फैलाना था। हैरत की बात यह कि गिरफ्तार किए गए गुर्गों में सात लोग पहले ही जेलों में बंद हैं जिनकी इस मॉड्यूल में संलिप्तता पाए जाने के बाद पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। हैंड ग्रेनेड अटैक वाले इस टेरर मॉड्यूल को मलयेशिया में बैठे तीन हैंडलर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से पंजाब में सक्रिय कर रहे थे।

चीन के हैंड ग्रेनेड भी पहुंच रहे पंजाब

सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों चीन निर्मित कई हैंड ग्रेनेड पाकिस्तान के रास्ते पंजाब आए हैं। कुछ पकड़े गए और कुछ ठिकानों पर पहुंच गए। इकट्ठा किए जा रहे इन्हीं हैंड ग्रेनेडों से दहशत फैलाने का मंसूबा पाला जा रहा है, इसलिए पंजाब पुलिस अब तक काबू किए गए गुर्गों से पूछताछ में जुटी है। इसके अलावा आईईडी और आरडीएक्स जैसे विस्फोटक भी पंजाब पुलिस ने कुछ दिन पहले पकड़े हैं। ये दहशतगर्द पहले भी इन हथियारों से पंजाब की शांति को भंग करने का प्रयास कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस इसी सिंडिकेट के नेटवर्क को खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button