पंजाब में बढ़ने लगे डेंगू के मरीज, उठाया जा रहा यह कदम

सिविल सर्जन बठिंडा डॉ. तपिंदरजोत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उषा गोयल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी रामपुरा फूल डॉ. गुरप्रीत सिंह माहिल और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी भगता भाईका डॉ. सीमा गुप्ता के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीमें रामपुरा फूल शहर में मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए जागरूकता पैदा कर रही हैं।
इस अवसर पर मल्टीपर्पज हेल्थ सुपरवाइजर बलवीर सिंह संधू कलां ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमें गठित कर रामपुरा फूल में घरों व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर मच्छरों के पनपने वाले स्थानों की पहचान की जा रही है तथा मच्छरों के पनपने की संभावना वाले स्थानों की मौके पर ही सफाई की जा रही है ताकि समाज को डेंगू व मलेरिया से बचाया जा सके। साथ ही लोगों को अपने घरों व आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता जसविंदर सिंह, नरपिंदर सिंह, विनोद कुमार मौजूद रहे।