पंजाब के पूर्व DGP के बेटे का दुआ-ए-मगफिरत आज, कई नेता हो सकते हैं शामिल

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर के लिए दुआ-ए-मगफिरत का आयोजन आज मलेरकोटला में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि अकील अख्तर की आत्मा की शांति के लिए ये आयोजन किया गया है जिसमें परिजन और करीबी अकील के लिए दुआ करेंगे। यह समारोह शाम शाम 4 बजे शुरू होगा।
इस मौके पर पंजाब कांग्रेस के कई नेता शामिल हो सकते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए करीबियों को शामिल होने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि अकील अख्तर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में 16 अक्टूबर को मौत हो गई है। इस मामले में पड़ोसी की शिकायत पर अकील के पिता मोहम्मद मुस्तफा, मां रजिया सुल्ताना और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच SIT द्वारा की जा रही है।





