पंजाब के इन जिलों में कोल्ड वेव के बनेंगे हालात, येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में ठंड ने दस्तक तेज कर दी है। पंजाब के कई हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छाने लगा है, जिससे तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों में कोहरा और बढ़ेगा व तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी।
पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब के दक्षिण-पश्चिमी जिलों फिरोजपुर, फाजिल्का, बठिंडा, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, और बरनाला में ठंडी हवाओं के चलते कोल्ड वेव जैसी स्थिति बन सकती है। इसी को देखते हुए विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
विशेषज्ञों के मुताबिक इन जिलों में रात और सुबह के समय तापमान सामान्य से काफी नीचे जा सकता है। लोगों को कड़ाके की ठंड से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।





