पंजाब की तरह अमेरिका में भी करना था ये काम… FBI डायरेक्टर ने खुद बताया

अमेरिकी एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा किया है।
एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर की है। इसमें कहा है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हैप्पी पासिया के निशाने पर यूएस के पुलिस स्टेशन भी थे। उन्होंने लिखा है कि पंजाब में थानों पर हमले की तरह ही उसकी प्लानिंग यूएस के पुलिस स्टेशन पर धमाका करने की थी। इस मामले में मिले इनपुट के आधार पर जांच की जा रही है।
भारतीय एजेंसियों के सहयोग से पकड़ा गया हैप्पी
साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय एजेंसियों के सहयोग और एफबीआई सैक्रामेंटो के लोकल अथॉरिटी के जॉइंट ऑपरेशन के जरिए ही आतंकी हैप्पी उनके हत्थे चढ़ा।
पंजाब पुलिस ने सौंपा था डोजियर
हैप्पी पासिया पर भारत में विशेषकर पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्य में कुल 33 मामले दर्ज हैं। पंजाब पुलिस, एनआईए और अन्य एजेंसियों की ओर से पासिया के खिलाफ 10 से ज्यादा बार लुक आउट सर्कुलर जारी करने के साथ ब्लू व रेड कॉर्नर नोटिस की प्रक्रिया भी की जा चुकी है। वह 2021 में गैरकानूनी तरीके से अमेरिका चला गया था। इसके बाद से ही पंजाब की एजीटीएफ इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ अमेरिका को इनपुट साझा कर रही थी।
20 से अधिक आतंकी और गैंगस्टर अमेरिका में छिपे बैठे
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार अमेरिका में इस समय पंजाब मूल के 20 से अधिक गैंगस्टर और आतंकी छिपे बैठे हैं। लखबीर सिंह संधू उर्फ लंडा के बीकेआई से किनारा करने के बाद पाकिस्तान में बैठे बीकेआई चीफ हरविंदर सिंह रिंदा ने पासिया को आतंकी मॉड्यूल का मेन हैंडलर बनाया था।





