नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ देश में बना युद्धपोत INS Kochi, जानें इसकी खूबियां

देश में निर्मित सबसे बड़ा शक्तिशाली युद्धपोत INS Kochi नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल हो गया। युद्धपोत कोच्ची, स्टील्थ यानी दुश्मन के रडार को चकमा देने वाली तकनीक से लैस है। इससे 30 नॉटिकल माइल दूर से ही दुश्मन की पनडुब्बी या युद्धपोत जैसे खतरे का पता लगाकर उसे तबाह किया जा सकता है।