नोटबंदी से बीजेपी को मिलेगा फायदा , यूपी में सरकार बनने का दावा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा महेन्द्र सिंह ने आज दावा किया कि नोटबंदी के केन्द्र सरकार के फैसले का भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर सकारात्मक असर पड़ेगा और राज्य में अगली सरकार उनकी पार्टी की ही बनेगी.
नोटबंदी का चुनाव पर पड़ने वाले असर के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने ‘भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘निश्चित ही चुनाव पर इस फैसले का असर होने वाला है क्योंकि फैसले से आम जनता दुखी नहीं है बल्कि भ्रष्ट नेता, अफसर, ठेकेदार और उद्योगपति परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि यह बड़ा निर्णय है और आम जनता की तुलना में सपा एवं बसपा ज्यादा परेशान और व्यथित दिखाई दे रही हैं.
सिंह ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश में हमारा वोट बैंक बढ़ा है. भाजपा की परिवर्तन यात्राओं में उमड़ रहे जन सैलाब से यह साफ जाहिर है. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता.’’ सिंह ने कहा कि भाजपा प्रदेश की जनता के जीवन में गुणात्मक सुधार चाहती है और इसे समृद्ध प्रदेश बनाना चाहती है. ‘‘हम समृद्ध, दिव्य और भव्य उत्तर प्रदेश और देश बनाना चाहते हैं.’’