नेवले और सांप की हुई तगड़ी भिड़ंत, पहले तो नाग का नोंचा जबड़ा फिर बीच से चीर दिया

शुरुआत में सांप पूरी ताकत के साथ नेवले पर हमला करता है। उसके तेज वार से ऐसा लगता है कि नेवले के पास बचने का कोई रास्ता नहीं है। मगर ठीक उसी समय नेवला अपनी फुर्ती और ताकत का इस्तेमाल करता है और पलभर में बाजी पलट देता है।
सांप और नेवले की दुश्मनी के बारे में हर किसी ने सुना है लेकिन बहुत कम लोगों ने इसे अपनी आंखों से होते देखा होगा। कहा जाता है कि जब भी सांप और नेवले की भिड़ंत होती है तो जीत हमेशा नेवले की ही होती है। हालांकि, इस बात का सबूत मिलना आसान नहीं होता। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने इस पुरानी कहावत को सच साबित कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक नेवला और एक धामन सांप आपस में आमने सामने होते हैं और फिर यह लड़ाई धीरे धीरे मौत की जंग में बदल जाती है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
शुरुआत में सांप पूरी ताकत के साथ नेवले पर हमला करता है। उसके तेज वार से ऐसा लगता है कि नेवले के पास बचने का कोई रास्ता नहीं है। मगर ठीक उसी समय नेवला अपनी फुर्ती और ताकत का इस्तेमाल करता है और पलभर में बाजी पलट देता है। सांप के वार का जवाब इतनी तेजी से देता है कि सांप संभलने का मौका ही नहीं पाता। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सांप ने हमला किया वैसे ही नेवले ने सांप को जमीन पर पटक दिया और उसके मुंह को इस तरह दबोचा कि सांप दर्द से तड़पने लगा।
नेवले ने सांप पर किया वार
नेवले के जबड़े इतने मजबूत थे कि सांप चाहे जितनी कोशिश करता रहा लेकिन वह आजाद नहीं हो पाया। सांप बार बार छटपटाता रहा मानो जान की भीख मांग रहा हो लेकिन जंगल का नियम यही है कि जो कमजोर पड़ गया वही हार जाता है। यहां किसी पर दया नहीं होती। नेवले ने भी बिना किसी रहम के सांप को पकड़ रखा और लगातार दबाव बनाता गया। सांप का मुंह लहूलुहान हो गया और उसकी आखिरी उम्मीद भी धीरे धीरे खत्म हो गई।
सांप की कोशिश भी हुई नाकाम
वीडियो के आखिर में सांप ने आखिरी बार नेवले को अपने शरीर से लपेटने की कोशिश की ताकि शायद वह उसे जकड़ ले। मगर उसकी यह कोशिश भी नाकाम रही। नेवला और ज्यादा आक्रामक हो गया और सांप को तड़पा तड़पा कर मार गिराया। नतीजा वही निकला जिसकी उम्मीद की जाती है। जीत आखिरकार नेवले की हुई और सांप ने हार मान ली।
सांप को नेवले ने उतारा मौत के घाट
वीडियो में सांप का शरीर खून से सना हुआ दिख रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे नेवले ने उसके मुंह के दो हिस्से कर दिए हों। इस खौफनाक जंग को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लाखों लोग अब तक इसे देख चुके हैं और हजारों लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।