नेपाल में मुकेश कैंपा कोला अंबानी का मचा रहा धूम

नेपाल के PM केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। पूरा देश अब सेना की कंट्रोल में है। लेकिन अभी भी हिंसा जारी है। आंदोलन और हिंसा के बीच नेपाली अरबपतियों की खूब चर्चा हो रही है। नेपाल में भारत के कई प्रोडक्ट्स धूम मचा रहे हैं। इनमें एक प्रोडक्ट Mukesh Ambani का भी है। यह प्रोडक्ट कैंपा कोला (Campa Cola) है।
Nepal में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ उठे जेन जी (nepal protests gen z) के आंदोलन ने केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) की सत्ता को उखाड़ फेंका है। 9 सितंबर को ओली ने इस्तीफा दिया और देश छोड़कर भाग गए। नेपाल से पहले बांग्लादेश में भी इसी तरह से शेख हसीना को सत्ता छोड़कर भागना पड़ा था। नेपाल इस समय अशांत है। अशांति के बीच नेपाल के बड़े-बड़े बिजनेसमैनों की खूब चर्चा हो रही है। लेकिन इस चर्चा के बीच भारत और एशिया के सबसे बड़े अमीर यानी मुकेश अंबानी (Mukesh Amban) की भी चर्चा हो रही है। वैसे नेपाल में रिलायंस रिटेल की कोई स्टोर नहीं है। लेकिन जुलाई 2025 में मुकेश अंबानी ने कैंपा कोला (Campa Cola) के जरिए नेपाल के बाजार में एंट्री मारी थी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स शाखा, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने नेपाल में अपना कैंपा कोला सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड जुलाई 2025 में लॉन्च किया था। RCPL ने स्थानीय स्तर पर कैंपा उत्पाद श्रृंखला के निर्माण और वितरण के लिए नेपाल के सबसे बड़े समूह, चौधरी ग्रुप के साथ साझेदारी की है।
चौधरी समूह नेपाल में स्थानीय उत्पादन और वितरण में आरसीपीएल का सहयोग कर रहा है। कैम्पा के शुरुआती उत्पाद पोर्टफोलियो में कैम्पा कोला, कैम्पा लेमन, कैम्पा ऑरेंज, कैम्पा एनर्जी गोल्ड बूस्ट और कैम्पा एनर्जी बेरी किक शामिल है।
कैंपा कोला से खचाखच भरी हैं नेपाली दुकानें
भले ही नेपाल इस समय अस्थिर है। अशांत है। लेकिन नेपाल की दुकानें मुकेश अंबानी की कैंपा कोला से खचाखच भरी हैं। नेपालियों को भारतीय ब्रांड भा रहा है। भारत में कोका कोला जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी ने कैंपा कोला का अधिग्रहण किया था। अब नेपाल के मार्केट में भी उनका
2022 में मुकेश अंबानी ने Campa Cola को था खरीदा
कैम्पा, जिसे 2022 में रिलायंस ने अधिग्रहित किया था और 2023 में भारतीय बाजार में फिर से पेश किया गया था, भारतीय शीतल पेय उद्योग में एक मजबूत चुनौती के रूप में उभर रहा है। भारत और अब नेपाल के अलावा, RCPL ने यूएई, ओमान और बहरीन सहित मध्य पूर्व के प्रमुख बाजारों में भी कैम्पा को लॉन्च किया है।
भारतीय बाजार में 10 फीसदी है कैंपा कोला की हिस्सेदारी
भारत में, कैंपा ने 10 रुपये का फिजी ड्रिंक लॉन्च करके और आईपीएल 2025 के लिए JioStar के साथ सह-प्रायोजक के रूप में साझेदारी करके, कोका-कोला और पेप्सिको जैसी मौजूदा कंपनियों को चुनौती देकर, धूम मचा दी है। कैम्पा ने वित्त वर्ष 2025 में ₹1,000 करोड़ का कारोबार पार किया और 10% से अधिक की बढ़त हासिल की।