नेट, बैंक पीओ की कोचिंग चाहिए तो एचपीयू आइए

एचपीयू स्थित परीक्षा पूर्व कोचिंग सेंटर 5 अक्तूबर से नेट और बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा की कोचिंग कक्षाएं लगाएगा। तीन अक्तूबर student-shimla-5606aa93e0c08_exlstतक आवेदन की अंतिम तारीख है। आवेदन के आधार पर एक माह की कोचिंग कक्षाओं को चयन होगा।

केंद्र के निदेशक प्रो. जोगेंद्र धीमान ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग कक्षाएं चलाई जाएंगी। अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग कक्षाओं में प्रवेश को तीन लाख की पारिवारिक वार्षिक आय होनी चाहिए।

 

अनुसूचित जनजाति की वार्षिक आय तीन लाख से कम होनी चाहिए। अनुसूचित जनजाति के लिए आय सीमा ढाई लाख तय है। छात्रों को प्रशिक्षण मुफ्त दिया जाएगा। सरकार की योजना के तहत वजीफा भी दिया जाएगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कोर्स के लिए 4 हजार रुपये फीस देनी होगी।

कोचिंग कैंप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को आवश्यक प्रमाण पत्र की प्रति तीन अक्तूबर तक निदेशक कार्यालय में जमा करवानी होगी। विवि की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। कोचिंग कोर्स के लिए 2015 की नेट और बैंक की प्रोबेशनरी ऑफिसर की परीक्षा के लिए आवेदन करने की आवश्यक शर्त होगी। चयन स्नातक परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर होगा।

 

प्रदेश विवि का शिक्षा विभाग अपनी और विवि से संबद्ध निजी कॉलेजों में चल रहे एमएड कोर्स के लिए 5 अक्तूबर को काउंसिलग लेगा। यह काउंसलिंग विभाग में सुबह दस बजे शुरू होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. सुदर्शना राणा ने बताया कि एमएड कोर्स के लिए काउंसलिंग 21 मई को हुई प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगी।

सरकारी और निजी कॉलेजों की 650 सीटें के लिए 333 ने परीक्षा दी थी। इनमें 166 ने परीक्षा पास की है। विवि के शिक्षा विभाग की 50 सीटों के लिए काउंसिलंग होगी। शेष निजी बीएड कॉलेजों की सीटें काउंसलिंग की प्रक्रिया कर ही भरी जाएंगी। प्रो. कृष्णा पॉल को काउंसिलंग संयोजक बनाया गया।

इसमें हिस्सा लेने आने के लिए प्रवेश परीक्षा परिणाम कार्ड लाना होगा। छात्रों को उनके पते पर परिणाम कार्ड भेजे गए हैं। जिन्हें नहीं मिले हों, वे अपना प्रवेश परीक्षा रोलनंबर लेकर भी काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते है। साथ ही अभ्यर्थी को सभी प्रमाणपत्र साथ लाने होंगे। एचपीयू के शिक्षा विभाग में सीट पाने वाले को 12000, जबकि निजी कॉलेजों में सीट मिलने पर 25000 रुपये फीस काउंसलिंग के दिन ही चुकानी होगी।

 

प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) में एमबीए में प्रवेश के लिए 28 और 29 सितंबर को काउंसलिंग होगी। इक्डोल प्रशासन ने वेबसाइट पर कुल आए आवेदन की मेरिट तैयार उपलब्ध करवा दी है। आवेदनकर्ता इक्डोल की वेबसाइट www.icdeolhpu.org पर मेरिट और काउंसलिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी ले सकते है। इसके अलावा दूरभाष नंबर 0177-2832239 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इक्डोल निदेशक प्रो. प्रदीप वैद्य ने कहा काउंसलिंग के लिए प्रो. कुलदीप अत्री को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। इक्डोल से एमबीए की तय तीन सौ सीटों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक 425 से अधिक आवेदन आए थे। इसी के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई है। कहा कि एमबीए के दो वर्षीय कोर्स के लिए इसी आधार पर काउंसिल से प्रवेश दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button