निवेशकों ने इस आईपीओ पर जमकर लगाया पैसा, 50 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्रिप्शन

इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट (IPO GMP) में धूम मचा दी है। दोपहर 12.43 बजे तक इसे 40 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन के लिए आवेदन आ चुके हैं। ये आईपीओ (Medistep Healthcare IPO) निवेश के लिए 8 अगस्त को खुला था और 12 अगस्त को इसका सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा।
कितना है GMP?
आज 11 अगस्त को इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियम (Medistep Healthcare IPO GMP) 10 रुपये दर्ज किया गया है। प्रीमियम के हिसाब से देखें तो इस आईपीओ से 23 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हो सकता है। इसका इश्यू प्राइस 43 रुपये होगा। मौजूदा प्रीमियम के हिसाब से इसका लिस्टिंग प्राइस 53 रुपये हो सकता है।
कब तक कर सकते हैं निवेश?
इस आईपीओ में आप 12 अगस्त यानी कल शाम 5 बजे तक निवेश कर सकते हैं। इसे किसी भी ब्रोकरेज ऐप से खरीदा जा सकता है। आइए अब आईपीओ से जुड़ी कुछ जरूरी बेसिक डिटेल्स जान लें।
Medistep Healthcare IPO बेसिक डिटेल्स
इश्यू प्राइस- 43 रुपये
लॉट साइज- 3000 शेयर्स
न्यूनतम निवेश- 129000 रुपये
इस आईपीओ का खरीदने के लिए निवेशकों को 3000 शेयर्स (Medistep Healthcare IPO Lot Size) लेने होंगे। इसका इश्यू प्राइस 43 शेयर्स का है। इसका मतलब है कि इस आईपीओ को लेने के लिए 129000 रुपये निवेश करने होंगे।
इस आईपीओ के तहत Medistep Healthcare 37,44,000 शेयर्स इश्यू जारी करने जारी है।
कब होगी अलॉटमेंट?
इस आईपीओ (Medistep Healthcare IPO Allotment date)का सब्सक्रिप्शन कल यानी 12 अगस्त को बंद होने जा रहा है। इसका मतलब है कि इसकी अलॉटमेंट 13 अगस्त को हो सकती है।
कहां होगा लिस्ट?
ये एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) का एसएमई आईपीओ है, इसका अर्थ हुआ कि ये एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा।