नित्यानंद राय के चैलेंज पर तेज प्रताप का पलटवार, ‘उजियारपुर से तो हमारे चेले ही आपको हरा देंगे’

बिहार के उजियारपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद नित्यानन्द राय की चुनौती पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजप्रताप यादव ने पलटवार किया है. तेजप्रताप ने कहा है, “हम दोनों भाइयों को आपके खिलाफ लड़ने की जरूरत नहीं है. हमारे चेले ही आपको उजियारपुर से हराकर दिखा देंगे.” इससे पहले बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने तेजप्रताप और तेजस्वी को उनके ख़िलाफ़ उजियारपुर से लोक सभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी.
तेजप्रताप यादव ने ये भी ऐलान कर दिया कि वो कांग्रेस की रैली में जरूर शामिल होंगे. तेजप्रताप ने सभी धर्मनिरपेक्ष दलों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की रैली में पूरे विपक्ष हो एकजूट होना चाहिए, अगर बीजेपी को हराना है तो सारे धर्मनिरपेक्ष दलों को एक मंच पर किसी भी कीमत पर आना ही होगा.
एक सवाल के जवाब में तेजप्रताप यादव ने शत्रुघ्न सिन्हा को सीधे पार्टी में शामिल होने का न्योता दे दिया. तेजप्रताप ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा का आरजेडी में हर समय स्वागत है. अगर अभी वो हमारे जनता दरबार में आ जाएं तो उनका अभी हीं स्वागत करेंगे. तेजप्रताप ने कहा, “शत्रुघ्न अंकल हमेशा हमारे टच में रहते हैं. पार्टी में आएं तो स्वागत है.”