ना प्रेग्नेंसी-ना ही ब्रेस्ट फीडिंग, फिर भी हो रहा निप्पल डिस्चार्ज

गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान निप्पल डिस्चार्ज होना आम माना जाता है। हालांकि ये दिक्कत अगर लगातार बनी रहती है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। कई मामलों में पुरुषों में भी निप्पल डिस्चार्ज हो सकता है जो कि सामान्य नहीं है इसलिए डॉक्टर से जांच जरूरी है।
निप्पल से फ्लूड निकलने को निप्पल डिस्चार्ज कहते हैं।
आमतौर पर ये दिक्कत प्रेग्नेंसी के दौरान होती है।
कई मामलों में ये दिक्कत ब्रेस्ट फीडिंग के बाद भी होती है।
आज के समय में ज्यादातर लोग किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। इसके पीछे हमारी अनहेल्दी लाइफस्टाइल ही जिम्मेदार हैं। उन्हीं में से एक है निप्पल डिस्चार्ज। आमतौर पर ये तब होता है जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है या फिर ब्रेस्ट फीडिंग कराती है। उस दौरान ये दिक्कत होना आम है। लेकिन अगर आप न तो प्रेग्नेंट हैं और न ही ब्रेस्ट फीडिंग करा रहीं हैं, इसके बावजूद निप्पल से फ्लूड निकल रहा है, तो ये किसी बीमारी का संकेत हो सकता है।
इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। जिसमें हार्मोनल चेंजेस और ब्रेस्ट टिश्यूज में बदलाव शामिल है। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
क्या होता है निप्पल डिस्चार्ज
क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक, निप्पल से किसी तरह का फ्लूड निकलना निप्पल डिस्चार्ज कहलाता है। ये एक या दोनों ब्रेस्ट से हो सकता है। महिलाओं में प्रेग्नेंसी के आखिरी समय और बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ये आम माना जाता है। कई बार बिना प्रेग्नेंसी या ब्रेस्ट फीडिंग के भी महिलाओं में ये कुछ सामान्य कारणों से हो सकता है। लेकिन कुछ मामलों में ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। पुरुषों में निप्पल से डिस्चार्ज होना सामान्य नहीं माना जाता है। इसलिए, किसी भी तरह का निप्पल डिस्चार्ज होने पर डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है।