नाबालिग की अश्लील फोटो खींच किया BLACKMAIL


घटना से बुरी तरह डरी सहमी किशोरी ने आरोपी युवक द्वारा लगातार परेशान किए जाने के बाद शनिवार को माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। किशोरी यह घटना 6 महीने पुरानी होना बता रही है।
पुलिस के अनुसार जवाहर नगर निवासी 14 वर्षीय किशोरी शनिवार शाम अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची और पड़ोस में रहने वाले मोंटू, अजय, सोनू व पवन पर रेप का आरोप लगाया।
किशोरी ने अपने बयानों में पुलिस को बताया कि वह करीब 6 महीने पहले शाम को वह शौच करने जंगल में गई थी। वहां पर मोंटू अपने दोस्त अजय, सोनू व पवन के साथ पहुंचा। आरोपी मोंटू ने उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील फोटो खींच ली।
घटना के बारें में किसी को बताने पर आरोपी ने उसे बदनाम करने व उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद मासूम गुमसुम रहने लगी।
परिजनों के लगातार पूछने व आरोपी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर पीडि़ता ने परिजनों को आपबीती बताई।
इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी व उसके दोस्तों की तलाश शुरू कर दी है।